SSC क्या है कैसे करे? SSC EXAM तैयारी कैसे करें और कुछ Tips 2023

अगर आपने 12th पास किया हो या  आप कर रहे और कोई Degree लेने की तैयारी कर रह है या ले चूका है, उसने आपने आस पास के लोगो या आपने से बड़े से  एसएससी के बारे सुना होगा और आप के दिमाग में ये बात जाने की

इच्छा होगी। की  SSC kya hota hai ?  है ? हम आप को इस पोस्ट के माध्यम से आपको बातये गए SSC Kya hai ? और इसमें कौन कौन से पोस्ट या जॉब है? अगर आप आपने SSC करियर और सरकारी जॉब करने में INTERESTED है तो आपको ये पोस्ट पढ़नी चाइये और पूरा

SSC Kya hai and ssc kya hota janiye is blog me puri jankari hai ssc ke bare me
[ez-toc]

SSC क्या है ? (SSC KYA HAI)

आखिर ये SSC Kya Hai. यह भारत सरकार के अधीन एक संगठन है जो सरकारी नोकरी की भर्ती की परीक्षा करता है और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती के लिए जिम्मेदार है।

एसएससी भारत सरकार में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों के चयन के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करता है। एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल), जूनियर इंजीनियर (जेई), मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), स्टेनोग्राफर, कांस्टेबल (जीडी) और अन्य जैसी विभिन्न परीक्षाएं आयोजित करता है। एसएससी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में कांस्टेबल (कार्यकारी) की भर्ती के लिए भी परीक्षा आयोजित करता है। SSC क्या है, के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।

SSC FULL FORM क्या है ? (ENGLISH and HINDI)

SSC Full from (Hindi) – कर्मचारी चयन आयोग (सरकारी मंत्रालय)

SSC full From in English – Staff Selection Commission ( Government ministry)

SSC (Staff Selection Commission) की स्थापना कब हुई ?

SSC की स्थापना 4th Nov 1975 को किया गया था। इसकी स्थापना को लगभग 48 year हो चुके है

Staff Selection Commission  का नाम 26 September 1977 में पड़ा

Staff Selection Commission को पहले Subordinate Services Commission के नाम से जान जाता है

फिर कर्मचारी चयन आयोग के कार्यों को भारत सरकार द्वारा कार्मिक, लोक शिकायत मंत्रालय के माध्यम से और 21th मई 1999 को पुनर्परिभाषित किया गया था।

SSC (Staff Selection Commission ) का मुख्यालय (Headoffice) ?

SSC का मुख्यालय नई दिल्ली में है Lodhi Rd, CGO Complex, Pragati Vihar, New Delhi, Delhi 110003 साथ में और इस के कार्यालय है जैसे:-

 वर्तमान में इसके सात क्षेत्रीय कार्यालय हैं

  • इलाहाबाद
  • मुंबई
  • कोलकाता
  • गुवाहाटी
  • चेन्नई
  • बैंगलोर

एसएससी के दो उप-क्षेत्रीय कार्यालय

  • रायपुर (मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़)
  • चंडीगढ़

एसएससी जॉब में क्या होता है? (SSC Job Hota Kya Hai)

एसएससी जॉब (SSC JOB) एक सरकारी नौकरी होती है जिसमे कर्मचारी चयन आयोग (SSC – Staff Selection Commission) के माध्यम से पात्र उम्मीदवारों को चयन किया जाता है। एसएससी विभिन्न स्तरों की परीक्षा आयोजित करता है, जैसे एसएससी सीजीएल (SSC CGL), सीएचएसएल (SSC CHSL), सीपीओ (SSC CPO), स्टेनोग्राफर (SSC STENO) इत्यादि। सरकारी नौकरी के कुछ लाभ ये होते हैं नौकरी की सुरक्षा, पेंशन, चिकित्सा सुविधाएं, पदोन्नति आदि।

एसएससी के द्वारा  आपको बहुत सारे डिपार्टमेंट में नौकरी मिल सकती है, जैसे की इनकम टैक्स (Income Tax), कस्टम्स (Customs), सेंट्रल एक्साइज (Central Excise), पुलिस (Police), रेलवे (Railways) आदि। . एसएससी की परीक्षा में पास करने के बाद आपने जिस में  विभाग में जो पोस्ट (Job) के लिए आवेदन किया था वो पोस्ट (Job) मिलती है।

एसएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाएं

SSC (Staff Selection Commission) मुख्य रूप से इंडियन गोवेर्मेंट के लिए उसके विभागों, संगठनों के लिए ग्रुप B , ग्रुप C और ग्रुप D के लिए परीक्षा करता है कुछ परीक्षा जो एसएससी हर साल परीक्षाएं आयोजित करता है जो नीचे दी गई है:-

 

एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL): SSC CGL जो  महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। यह  परीक्षा में ग्रुप C और ग्रुप B के पदों को भरने के लिए कराया जाता है और इसकी मांग में ज्यादा है यह परीक्षा ४ चरणों में आयोजित की जाती है।

  • PRE TEST (Tier-1)
  • MAIN TEST (Tier-2)
  • Descriptive & Computer Test (Typing Test)
  • INTERVIEW (Final)

एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा (एसएससी CHSL): SSC CHSL हर साल इसकी  भी परीक्षा एसएससी करता है जो CLERK लेवल (LDC और DOC ) का एग्जाम करता है इस परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाती है।

  • PRE Test (Tier-1)
  • DESPRTIVE AND TYPING TEST (Tier-2)

एसएससी जूनियर इंजीनियर: भर्ती सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेक्षण और अनुबंध डोमेन जैसे ग्रुप ’बी’ के पदों को भरने के लिए परीक्षा करवाया जाता है इस साइंस स्ट्रीम और eng वाले बहरते है

 एसएससी हिंदी अनुवादक: एसएससी हर साल जूनियर हिंदी अनुवादक की परीक्षा भी आयोजित करता है

एसएससी जीडी कांस्टेबल: SSC कांस्टेबल की  यह भर्ती SSC द्वारा आयोजित की जाती है। जिसमें नागरिक सेना के कई पद शामिल हैं। जो देश के सेवा करने के लिए भर्ती करते है और इस में कई प्रकार की जॉब होती है जिसे के बारे में नीचे  उल्लेख दिए गया है ।

SSC GD के तहत

  • (BSF) सीमा सुरक्षा बल,
  • (CISF) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,
  • ( (एनआईए) राष्ट्रीय जांच एजेंसी,
  • (SSF) सचिवालय सुरक्षा बल,
  • (CRPF) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,
  • ITBP) भारत तिब्बत सीमा पुलिस, (
  • एसएसबी) सशस्त्र सीमा बल,
  • असम राइफलमैन

आदि पदों पर भर्ती की जाती हैं।

एसएससी मल्टीटास्किंग: मल्टीटास्किंग भर्ती के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण पद भरे जाते हैं, जैसे :-

  • चपरासी,
  • गार्डनर दफ्तरी,
  • जमादार,
  • जूनियर गेस्ट ऑपरेटर,
  • चौकीदार,
  • सफाईवाला,

आदि शामिल हैं।

एसएससी केंद्रीय पुलिस संगठन: इस परीक्षा के माध्यम से एसएससी दिल्ली पुलिस और कुछ पैरामिलिट्री फोर्सेज में SI यानी कि सब-इंस्पेक्टर के पदों को भरता है। यह परीक्षा भी हर वर्ष कराई जाती है।

एसएससी वैज्ञानिक सहायक पद: एसएससी  द्वारा करि गई  परीक्षा के तहत कई सारे वैज्ञानिकी विभागों में एसएससी द्वारा वैज्ञानिक सहायकों की भर्ती की जाती है। जो देश के रिसर्च  and डेवलपमेंट को आगे भाते है

SSC CGL Full Form ?

SSC CGL- Combined Graduate Level

SSC CGL KI  परीक्षा में केवल  स्नातक स्तरीय उम्मीदवार भाग लेते हैं।

जिनकी AGE 18 साल से ऊपर है

SSC CHSL Full Form ?

SSC CHSL – Combined Higher Secondary Level

SSC CHSL की   परीक्षा में केवल 10+2 स्तरीय उम्मीदवार भाग लेते हैं।

जिनकी AGE 18 साल से ऊपर है

SSC exam के लिए prepare करने के लिए कुछ टिप्स है

पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न (Syllabus aur Exam Pattern): पहले आपको एसएससी परीक्षा के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझ होगा। आपको पता होना चाहिए कि आपको किस विषय में कितने प्रश्न और किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

समय प्रबंधन (Time Management): एसएससी परीक्षा में समय प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है। आपको अपने अध्ययन के समय को अच्छे से मैनेज करना होगा।

अध्ययन सामग्री(Study Material): एसएससी परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री बहुत महत्वपूर्ण है। आपको एसएससी परीक्षा के लिए अच्छे से सारे अध्ययन सामग्री को कलेक्ट करना होगा। आपको किताबें, नोट्स, पिछले साल के पेपर, मॉक टेस्ट आदि टाइप के स्टडी मटेरियल को कलेक्ट करना होगा।

अभ्यास (Practice): एसएससी परीक्षा में अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण है। आपको जितना हो सके उतना अभ्यास करना होगा। आपको मॉक टेस्ट, पिछले साल के पेपर आदि टाइप के अभ्यास सामग्री से अभ्यास करना होगा।

स्मार्ट वर्क(Smart Work): एसएससी परीक्षा में स्मार्ट वर्क बहुत जरूरी है। आपको अपने मजबूत और कमजोर बिंदुओं को अच्छे से समझ होगा। आपको अपने स्ट्रॉन्ग पॉइंट्स पर ज्यादा फोकस करना होगा।

गति और सटीकता(Speed and Accuracy): एसएससी परीक्षा में गति और सटीकता बहुत महत्वपूर्ण है। आपको जितना हो सके उतना तेजी से हल करना होगा। आपको अपनी स्पीड और एक्यूरेसी को बेहतर बनाना होगा। 

सकारात्मक रहें(Stay Positive) : एसएससी परीक्षा में सकारात्मक रहना बहुत महत्वपूर्ण है। आपको अपने नकारात्मक विचारों को इग्नोर करना होगा और अपने सकारात्मक विचारों को फॉलो करना होगा।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक शेड्यूल पर टिके रहें, ध्यान केंद्रित रहें और अभ्यास करते रहें। आपको तरोताजा और प्रेरित रहने के लिए नियमित रूप से ब्रेक लेना चाहिए और उन गतिविधियों में शामिल होना चाहिए जिन्हें आप पसंद करते हैं।

 

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ) ?

Que. SSC का फुल फॉर्म क्या है?

Ans.  SSC का फुल फॉर्म स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) है।

Que. SSC CGL का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. SSC CGL का फुल फॉर्म Combined Graduate Level है।

Que. SSC GD का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. SSC GD का फुल फॉर्म SSC General Duty होता है। इस वैकेन्सी के द्वारा जवानों की भर्ती 

देश के विभिन्न पैरामिलिट्री फोर्सेज(Paramilitary Forces) में होती है।


Que. SSC CHSL का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. SSC CHSL का फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level होता है।


Que. SSC CPO का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans. SSC CPO का फुल फॉर्म Central Police Organization होता है।


Que. क्या SSC में इंटरव्यू(Interview) होता है?

Ans. चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में इंटरव्यू खत्म कर दिए हैं।

अब केवल टियर-1 और टियर-2 एग्जाम से भर्ती की जाएगी।

हम उम्मीद करते हैं कि, इस ब्लॉग के द्वारा आपको SSC क्या है से जुड़ी सभी जानकारियाँ मिल गई हैं।

यदि आप भी विदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करना चाहते हैं


Que. एसएससी CGL के लिए आयु सीमा (Age limit)  क्या है?

Ans. SSC CGL परीक्षा के माध्यम से प्रस्तावित अधिकांश पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष है। 

हालांकि, जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के पद के लिए, उम्मीदवार 32 वर्ष की आयु तक आवेदन कर 

सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.