UP News: नोएडा के GIP मॉल के वॉटर पार्क में 25 साल के युवक की मौत के बाद मचा हड़कंप 2024

अगर आप भी वाटर पार्क में चिलचिलाती गर्मीसे परेशान होकर चिल करने जाते हैं तो यहखबर जरूर देख लें क्योंकि नोएडा में एक युवक को वाटर पार्क में मस्ती करना भारीपड़ गया जिस मॉल की यह घटना है

उसका नामतो और भी ज्यादा शौकिंग है जी हां नोएडाके फेमस जीआईपी मॉल के वाटर पार्क का यहमामला है जहां 25 साल के एक युवक की मौतसे सनसनी फैल गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले चार दोस्त नोएडा सेक्टर 18 के एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क पहुंचे थे 

स्लाइडिंग करने के दौरान एक दोस्त को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी आनन फानन में एंबुलेंस से अस्पताल लेजाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की पहचान दिल्ली आदर्शनगर शिवाजी रोड एक्सटेंशन के रहने वाले 25 साल के धनंजय माहेश्वरी के तौर पर हुई हैवहीं मॉल अथॉरिटी डूबने की बात को गलत बता रही है 

25-year-youth-dies-after-sliding-in-water-park-of-gip-mall-in-noida

जबकि पीड़ित परिवार ने मॉल प्रबंधनपर लापरवाही के आरोप लगाए हैं परिवार को  मौत पर संदेह है जो य वाटर पार्क है यहां सुविधा कुछ भी नहीं है बच्चों से लाखों रुपए लेते हैं हजारों रुपए की वो काट लेतेहैं ना तो एंबुलेंस मिली एंबुलेंस जो आईहै उसमें ऑक्सीजन नहीं डॉक्टर नहीं बच्चा 20 मिनट तक वही वो करता रहा है 

Read More: Nahi Meme GIF Download

पुलिस नेइस मामले में केस दर्ज कर लिया है फिल हाल पुलिस भी सांस रुकने से ही मौत की वजह बता रही  है चार स्लाइडिंग का एक रूप बना हुआ हैउसी पर स्लाइडिंग करी स्लाइडिंग करने केपश्चात चारों जब युवक नीचे आए तो उसकेपश्चात धनंजय को थोड़ी सांस लेने मेंतकलीफ हुई

जहां पर यह रुक गए और इनके साथइनके दो और मित्र वो दोनों रुक गए दो औरमित्र इनकी स्लाइडिंग के लिए चले गए औरअन्य जगहों पर थोड़ी देर आराम करने केपश्चात इनको आराम नहीं मिला इनको तकलीफबढ़ती गई 

उसके पश्चात इनको जो एंबुलेंस थाएंबुलेंस से इनको कलास अस्पताल ले जायागया जहां डॉक्टरों के द्वारा इनको मृत्यघोषित कर दिया गया परिजन यहीं पर मौके परमौजूद हैं और पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैपंचायत कार्यवाही की जा रही है बहरहालपुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रहीहै जिससे यह पता चल जाएगा कि धनंजय की मौतकैसे हुई इसमें एंटरटेनमेंट पार कीलापरवाही है या नहीं ?

Disclaimer: ashudigital.com is an independent website portal and is not affiliated with any government or private organization. We do not represent any governmental body and solo provide information, latest updates and stories. This page specifically focuses on providing information related to web information 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.